सिंगरौली : सासन डैम हादसे में लापता ४ लोगों का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

इंदौर. रिलायंस सासन पावर के ऐश डैम फूटने में लापता चार लोगों का रविवार को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रविवार को घटना का तीसरा दिन था और काफी बड़े क्षेत्र में फैला डैम से निकला मलबा काफी हद तक सूख भी गया था। ऐसे में जिला प्रशासन ने सुबह करीब 6 बजे से ही रेस्क्यू टीमों को सर्चिंग के लिए उतार दिया था। दूसरी ओर कलेक्टर सिंगरौली ने सासन पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके सिंह को शोकॉज नोटिस देते हुए तीन दिन में अपना पक्ष रखने कहा है। कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच का जिम्मा अपर जिला मजिस्ट्रेट बीके पांडेय को सौंपा है।
 रेस्क्यू टीमों में 2 टीमें बनारस से आए एनडीआरएफ के 30 सदस्यीय दल की बनाई गई थी, जबकि इसके अलावा प्रशासन, पुलिस व अन्य लोगों समेत कुल करीब 300 लोगों की कुल 9 संयुक्त टीमें भी बनाई गई थी. जिन्हें मुख्य घटना स्थल ग्राम सिद्धिकला में क्षतिग्रस्त डैम व उसके आसपास के एरिया से लेकर डैम के मलबे से पटे गोहबैइया नाला के दोनों तरफ के एरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई। ये सभी टीमें अपने दायरे के 2-3 किलोमीटर तक के किनारे के क्षेत्र व बीच के क्षेत्र में अलग-अलग तरीकों से लापता लोगों की खोजबीन करते रहे। खोजबीन के लिए लंबे-लंबे बांस को मलबे से पटे नाले के बीच व किनारे में डाल-डालकर टटोला गया, लेकिन किसी भी टीम के हाथ लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लगा। 
इधर, कलेक्टर  केवीएस चौधरी का कहना है कि सर्चिंग जारी है।  अभी तक लापता चारों लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है। मैं व एसपी भी मौके पर लगभग पूरे समय थे। सोमवार को भी सर्चिंग जारी रखेंगे।


Popular posts
दिल्ली पुलिस मौलाना साद को गिरफ्तार करने की तैयारी में, सबूत जुटाए; जांच टीम में डॉक्टरों को भी शामिल किया जाएगा
Image
दिल्ली पुलिस मौलाना साद को गिरफ्तार करने की तैयारी में, सबूत जुटाए; जांच टीम में डॉक्टरों को भी शामिल किया जाएगा
Image
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राज्यपाल के पास फ्लोर टेस्ट का आदेश देने की शक्ति, जब सरकार ने बहुमत खो दिया तो यह जरूरी था
Image
कोरोना संक्रमितों का सर्वे कर रहे शिक्षक ने विकलांग को 50 रु. दिए तो लोग समझे संक्रमण फैला रहा, पीटने के लिए घेर लिया
Image
दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति जुकरबर्ग ने कहा- किसी को इतना धन रखने का अधिकार नहीं होना चाहिए